खगड़िया/परबत्ता प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन में गुरुवार को नशे की हालत में बदतमीजी करते एक महादलित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महादलित युवक परबत्ता गांव के राजेश मल्लिक उर्फ बुटन मल्लिक बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह प्रखंड कार्यालय खुलने के उपरांत बूटन मल्लिक नशे की हालत में आईटी भवन स्थित प्रखंड कार्यालय पहुंच गया और मौके पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगा। मामले को नियंत्रण से बाहर होता देख बीडीओ अखिलेश कुमार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार नामजद को न्यायिक अभिरक्षा में खगड़िया भेजा गया है। बताया जाता है कि राजेश की पत्नी सफाईकर्मी के हैसियत से प्रखंड परिसर में निवास करती हैं तथा वह लगभग सभी दिन शराब का सेवन करता है। उसके व्यवहार से उसके परिजन भी परेशान रहते हैं। इस पूरे प्रकरण में राजेश मल्लिक का फोटो उस समय वायरल हो गया, जब उसे न्यायिक अभिरक्षा में पहुंचाने के लिए सिपाही वाहन का इंतजार कर रहे थे। वायरल फोटो में राजेश मल्लिक हथकड़ी में दिख रहा है, जिसके रस्सी का अंतिम सिरा भी उसी के हाथ में है। सोशल मीडिया पर लोग इस फोटो को लेकर तरह तरह का कमेंट करने लगे। लोग कहने लगे कि परबत्ता में रामराज्य आ गया। गिरफ्तार आरोपी शायद स्वयं जेल भी चला जाएगा।