खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को एल वन सेंटर के रूप में विकसित कर दिया गया है। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कशिश एवं अन्य चिकित्सकों के द्वारा फीता काटकर इसका उद्घाटन किया गया। इस मौके पर एएनएम मंजू कुमारी के द्वारा एक सुरक्षित प्रसव भी करवाया गया। इस सुविधा के बाद अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर माधवपुर में भी प्रसव होगा। हालांकि अभी यहां 24 घंटे की सुविधा नहीं दी गई है। लेकिन दिन में यह व्यवस्था दी गई है कि इस सुविधा का लाभ लिया जा सके। इससे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता को छोड़कर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया बुजुर्ग में ही केवल प्रसव होता था। अब यहां के आसपास के नजदीकी ग्राम माधवपुर, डुमरिया खुर्द, बलहा, कबेला, मुरादपुर तथा विष्णुपुर के लोग लाभान्वित होंगे। इस मौके पर रिपुंजय कुमार, श्रवण कुमार, अनुपम कुमार, गौतम कुमार, भावेश कुमार, रूपक कुमार, हेमराज, राजकुमार, आलोक कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह ने कहा कि आज पंचायत के लिए एक उपलब्धि का दिन है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here