खगड़िया/महेशखूंट में ट्रेन के चपेट में आई महिला की मौत के 24 घंटे बाद शव की पहचान कर ली गई है। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के सीमावर्ती और मुंगेर जिलान्तर्गत झौवा बहियार गांव निवासी खगेश सिंह की 37 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में की गई है। बुधवार को शव की पहचान होने के बाद सदर अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में जीआरपी पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में महेशखूंट के जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा राम ने बताया कि मंगलवार को ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई थी। जिसके पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा था, परिजनों महेशखूंट में ट्रेन के चपेट में आई महिला की मौत के 24 घंटे बाद शव की पहचान कर ली गईद्वारा शव की पहचान कर ली गई है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। -बैंक के जरूरी काम से निकली थी महिला मृतक के परिजनों ने बताया कि महिला लक्ष्मी देवी मंगलवार को घर से महेशखूंट स्थित बैंक के कुछ जरूरी काम से निकली थी। देर शाम वापस नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की जा रही थी। इस दौरान महेशखूंट के काजीचक ढ़ाला के समीप ट्रेन से कटकर महिला की मौत होने की जानकारी मिली तो महेशखूंट के जीआरपी थाना से संपर्क कर शव की पहचान की गई। बताते चलें कि मंगलवार को कटहार-बरौनी रेलखंड के महेशखूंट स्टेशन से पश्चिम काजीचक ढ़ाला के समीप एक मालगाड़ी के चपेट में आने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जिसके रेल प्रशासन शव की पहचान में जुटी हुई थी।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here