खगड़िया/भरतखंड में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को 25 हजार के इनामी और कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर ठुठी गांव निवासी गुड्डू सिंह के रूप में हुई है। बताया गया कि गुड्डू सिंह के विरूद्ध परबत्ता थाना में हत्या, अपहरण, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन कुल 11 मामले दर्ज हैं। हालांकि कई मामले में उसे जमानत मिल गई थी, लेकिन कई मामलों में फरार चल रहा था। अपराधी को परबत्ता थाना अंतर्गत भरतखंड ओपी क्षेत्र के बगुलबा ढाला के पास से गिरफ्तार किया गया है। कुख्यात बदमाश गुड्डू सिंह शनिवार की देर शाम भागलपुर के बिहपुर थाना क्षेत्र से एक वाहन से लौट रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और भरतखंड ओपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को देखते ही गुड्डू सिंह वाहन से उतरकर भागने की कोशिश करने लगा था, लेकिन उसे दबोच लिया और परबत्ता थाना ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी गई। लगातार संगीन अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी गुड्डू सिंह जिले के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल था और पुलिस को उनकी तलाश थी। विभाग ने उसपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है और इसे बड़ी सफलता मान रही है। परबत्ता के थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

Previous articleमहेशखूंट में ट्रेन के चपेट में आई महिला की मौत के 24 घंटे बाद शव की पहचान कर ली गई
Next articleबेलदौर कोसी नदी के किनारे कटाव तेज:नदी में समा रहे हैं उपजाऊ जमीन, अब तक 50 परिवार हो चुके हैं बेघर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here