खगड़िया/महेशखूंट के नया बाजार में मंगलवार को शिव परिचर्चा का आयोजन किया गया। शिव परिचर्चा में शामिल होने के लिए परिचर्चा स्थल पर महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। आयोजित परिचर्चा में कथा वाचिका ज्योति ने शिव के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिव ही हमारे आराध्य देव हैं। शिव के नाम के स्मरण मात्र से संसार के प्राणियों के सारे क्लेश नष्ट हो जाते हैं। शिव भक्तों को शिव की आराधना में अपना समय व्यतीत करना चाहिए। इस मौके पर परिचर्चा स्थल पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। परिचर्चा समापन के उपरांत परिचर्चा में भाग लेने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया। परिचर्चा स्थल ओम नमः शिवाय से गुंजायमान होता रहा।