खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के परबत्ता नगर पंचायत के कार्यलय परिसर मे बिजली विभाग के अधिकारी ने केम्प लगाया हैं. बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया की प्रत्येक माह के दूसरी सप्ताह परबत्ता प्रखंड के आम लोगो को हो रहे बिजली को लेकर आम लोग उसका शिकायत कर सकते हैं। मौके पर अधिकारी ने बताया की अभी कुल आवेदन 27 प्राप्त हुआ हैं जिसमे की 10 आवेदन से बकाया रुपए जमा किया जिसमे की 30 हजार के करीब जमा किया गया हैं। मौके पर कनीय विधुत अभियंता विजय कुमार, लाइन मेन बिपिन कुमार, दिनकर कुमार, ललन कुमार, पप्पू मंडल आदि मौके पर थे।