खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के क्षेत्र लोनीयाचक गांव मे वास  की जमीन  को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट मे एक महिला जख़्मी हो गया है. वही स्थानीय ग्रामीणों के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है. इधर जख़्मी महिला की पहचान लोनीयाचक गांव निवासी फिरोज आलम  की पुत्री काजल खातून  के रुप मे बताइ जा रही है। मौके पर जख़्मी महिला के पिता फिरोज आलम ने बताया की दिगो चौधरी से जमीन विवाद को लेकर मारपीट लगातार करते रहता है. दो वर्ष पूर्व मे भी मारपीट होने के बाद जमीन पर 144 हुआ था। मौके पर सीएचसी मे तैनात डॉ आशुतोष कुमार ने बताया  की जख़्मी महिला का इलाज किया जा रहा  है लेकिन स्थिति मे सुधार नहीं हुआ तो बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाएगा

Previous articleपरबत्ता मोटरसाइकिल एवं साईकिल बीच आमने सामने टक्कर मे साईकिल चालक सहित दो जख़्मी
Next articleआज की कलशयात्रा के साथ परबत्ता में आरंभ होगा नौ दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here