खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता पुलिस ने माधवपुर गांव में रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी के क्रम में 24 इंच का एक देसी कट्टा बरामद किया है। हालांकि मौके से गृह स्वामी त्रिलोकी उर्फ त्रिलोचन सिंह को हिरासत में लिया गया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को यह सूचना मिली थी कि माधवपुर में बड़ी संख्या में अवैध हथियार लेकर आया है और उसे एक घर में छुपाकर रखा गया है। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल के नेतृत्व में सहायक थानाध्यक्ष शिवकुमार, एएलटीएफ प्रभारी रणधीर सिंह आदि पुलिस पदाधिकारी दर्जन भर जवानों को लेकर निर्धारित स्थान पर पहुंचे और घर की घेराबंदी की गई और छापेमारी के दौरान घर से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। थाना अध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला दर्ज कर न्यालय के अभिरक्ष मे भेजा दिया गया हैं।

Previous articleप्रखंड परबत्ता नगर के परिसर मे बिजली विभाग ने केम्प लगाया
Next articleपरबत्ता मे इस सप्ताह मे डेंगू का तीन नया मरीज, छिरकाव के लिए सेक्सन मशीन लाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here