खगड़िया में पूर्व मुखिया के घर से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके से पूर्व मुखिया को भी गिरफ्तार किया है। मामला जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के भरसों गांव की है। बताया जाता है कि उसी गांव के दो अपहृत युवक की खोजबीन में पुलिस ने छापेमारी शुरू की तो मिले इनपुट के आधार पर भरसों पंचायत के पूर्व मुखिया सुशील सिंह के घर से 97 राउंड गोली, दो पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। परबत्ता के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल ने बताया कि अपहृत दो युवक की खोजबीन के दौरान पूर्व मुखिया के घर से भारी मात्रा अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया है। मामले में पूर्व मुखिया सुशील सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।फरार प्रेमी के दो भाई का हुआ था अपहरण बताया जाता है कि भरसों गांव से कुछ महीने पहले एक प्रेमी युगल प्रेम प्रसंग में घर छोड़कर फरार हो गए। युवती के परिजन युवक के परिजनों पर लड़की को वापस लौटाने का दबाव बना रहे थे। हालांकि मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बीते शुक्रवार की रात फरार प्रेमी के दो भाई का हत्या की नीयत से अपहरण कर लिया गया था। इसकी जानकारी परबत्ता थाना की पुलिस को मिली तो पुलिस कार्रवाई करते हुए अपहृत की खोजबीन में जुट गई। देर रात ही पुलिस ने दोनों अपहृत को भरसों बहियार से बरामद किया है। अपहरणकर्ताओं की चंगुल से मुक्त कराए जाने के बाद दोनों अपहृत भाई की निशानदेही पर पुलिस ने पूर्व मुखिया सुशील सिंह के घर पर छापेमारी की तो घर से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया गया। अपहरण करने के मामले में अपहृत ने पुलिस को पूर्व मुखिया की साजिश होने की जानकारी दी है।

Previous article‘तुम मेरी नहीं सकती तो किसी की भी नहीं हो सकती…’ एक तरफा प्यार में पागल युवक ने बहनों को पिस्टल लेकर दौड़ाया
Next articleखगड़िया में 3 अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर सील:बगैर लाइसेंस संचालित अस्पताल में हो रहा था ऑपरेशन, पीएचसी के पास का मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here