बेगूसराय- दर्जनों हत्या, लूट,डकैती,अवैध आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर कांडों में वांछित कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को 02 देसी कट्टा एवं 06 जिंदा कारतूस के साथ किया गया घटना मंगलवार देर शाम को समय करीब 08:45 बजे रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत ग्राम ज्ञानटोल में कुख्यात डब्लू यादव द्वारा हथियार लहराते हुए फायरिंग कर रहा है एवं कोई बड़ी अपराधी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। पुलिस को प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार पु0अ0नि0 राजकुमार राम, साहेबपुर कमाल थाना एवं सशस्त्र बल साहेबपुर कमाल थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ज्ञान टोल में घेराबंदी किया गया एवं अपराधकर्मी को खदेड़ कर पकड़ा गया है जिसके पास से 02 देसी कट्टा एवं 06 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। ससमय में पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण कुख्यात अपराध कर्मी को 02 देसी कट्टा एवं 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके कारण बड़ी अपराधी घटना को टाल दिया गया। गस्ती/ छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। मोके पर साहेबपुर कमाल ने बताया की साहेबपुर कमाल मे कुल:-15, बलिया थाना मे:-01,मुंगेर मुफसिल थाना:- 01 केश दर्ज है अपराधिक इतिहास है. न्यालय के अभिरक्ष मे भेजा गया है।

Previous articleपरबत्ता विद्यालय बांध के बाहर रिवर साइड में स्थित हैं,बांध के बाहर अवस्थित स्कूलों में गंगा का पानी घुसने लगा
Next articleछात्र की हत्या के आरोप में केस दर्ज अस्पताल प्रशासन ने भी दिया आवेदन,इंजीनियरिंग कॉलेज के चौथे सेमेस्टर के छात्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here