खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में गंगा के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि का असर दिखने लगा है। बांध के बाहर अवस्थित स्कूलों में गंगा का पानी घुसने लगा है। भरतखंड,लगार,अगुवानी,तेमथा करारी,नयागांव, माधवपुर, डुमरिया खुर्द आदि गांवों में गंगा नदी में इन दिनों पानी लबालब भर चुका है। प्रखंड के तीन दिशाओं का दियारा का इलाका पुर्णरूपेण जलमग्न हो चुका है। गंगा के जलस्तर बढ़ने से कई विद्यालय प्रभावित हुआ है। जिसके कारण विद्यालय का पठन पाठन बंद कर दी गई है। प्रखंड में 16 विद्यालय ऐसे हैं जहां गर्मी की छुट्टियों की बजाय बाढ की छुट्टी होती है। ऐसे विद्यालय बांध के बाहर रिवर साईड में अवस्थित हैं। इसमें मध्य विद्यालय सौढ, प्राथमिक विद्यालय हरिजन भरसो, मध्य विद्यालय कोरचक्का, प्राथमिक विद्यालय कोरचक्का उत्तर, प्राथमिक विद्यालय भरसो पूर्वी, मध्य विद्यालय शिवनगर सलारपुर, प्राथमिक विद्यालय कन्या सलारपुर, मध्य विद्यालय बिशौनी, प्राथमिक विद्यालय कज्जलवन दियारा, प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला तेमथा, मध्य विद्यालय गोढियासी नयागांव, मध्य विद्यालय माधवपुर, प्राथमिक विद्यालय कन्या माधवपुर, मध्य विद्यालय विष्णुपुर तथा मध्य विद्यालय मुरादपुर शामिल है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here