खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के परबत्ता नगर पंचायत में राष्ट्रीय जनता दल 27वां स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर परबत्ता नगर अध्यक्ष इमाम अली, जिला महा सचिव नारद यादव, नगर उपा अध्यक्ष दारा सिँह, परबत्ता नगर प्रधान महा सचिव झींगो पंडित, प्रभु कुमार मंडल, अनीश उद्दीन, प्रमोद दास, सरवेश कुमार, जितेंद्र शर्मा, राहुल कुमार, अजय शर्मा, मो0 मकसूद आलम, मो0 अनवर आलम, मो0 हसनैन, मनीष कुमार, कुंदन कुमार साह, मो0 आलम, प्रवीण चौरसिया, अजय यादव, अभय दास, हरीश दास, सर्वेदय यादव, संतोष दास, रणवीर यादव, सिकेंद्रर दास, कुंदन कुमार साह, मनीष कुमार साह आदि ने मिलाकर परबत्ता नगर पंचायत में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यलय में 27वां स्थापना दिवस मनाया गया है।

Previous articleलापरवाही की कीमत . फूड प्वाइजिंग के शिकार 6 बच्चों की हालत गंभीर, 2 को मायागंज अस्पताल में कराया गया भर्ती
Next article‘तुम मेरी नहीं सकती तो किसी की भी नहीं हो सकती…’ एक तरफा प्यार में पागल युवक ने बहनों को पिस्टल लेकर दौड़ाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here