खगड़िया/अलौली प्रखंड के गोरियामी पंचायत स्थित लड़ही गांव के वार्ड संख्या-1 साहेब टोला महादलित बस्ती मंगलवार की सुबह भोज में बच्चे मुर्गा-चावल खाने से एक के बाद 3 महिला सहित 68 बच्चे बीमार हो गए। जानकारी के मुताबिक साहेब टोला के रहने वाले युगेश्वर सदा की पुत्री की शादी के मौके पर सोमवार की रात मुर्गा-चावल का भोज का आयोजन किया गया था। जिसमें बारात में शामिल लोगों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीणों ने भी मुर्गा-चावल का लुप्त उठाया। जबकि रात के भोज में बचा खाना सुबह गांव के करीब 50 बच्चों के बीच परोसा गया। मगर भोजन खाने के बाद सभी बच्चे बीमार पड़ने लगे तो परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गई। अचानक बच्चों व तीनों महिलाओं को उल्टी और पेट दर्द शुरू हुआ तो आनन-फानन में सभी को अलौली पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जबकि एक 30 वर्षीय महिला सहित 21 बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें 6 बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड में रखा गया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के बाद दो बच्चे पलटन सदा के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और राजकुमार सदा के 2 वर्षीय पुत्र समर कुमार की गंभीर हालत देखते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर में भर्ती कराया गया है।जबकि 30 वर्षीय महिला रंजीत सदा की पत्नी गीता देवी के अलावा 18 बच्चे सदर अस्पताल में इलाजरत हैं। इधर, इस घटना की जानकारी सामने आने पर प्रशासनिक टीम अलौली के लिए रवाना हो गए। जांच करने लड़ही गांव पहुंचे सदर एसडीओ अमित कुमार अनुराग और एसडीपीओ सुमित कुमार ने ग्रामीणों से जानकारी ली और युगेश्वर सदा के घर पर पहुंचकर बच्चों और महिलाओं को परोसे गए बासी भोजन का नमूना लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया। अलौली पीएचसी में इन बच्चों का चल रहा इलाज सीमा कुमारी, युवनाथ कुमार, देव कुमार, मुनिया कुमारी, रिंकू कुमारी, सुधांशु कुमार, सुलेखा कुमारी, लक्ष्मण कुमार, समीर सदा, मंजूला कुमारी, प्रभाकर कुमार, छोटू कुमार, बलवीर कुमार,सरिता कुमारी, छोटी कुमारी, बलवीत कुमार, शीतल कुमारी,अंशू कुमारी, विकास कुमार,साजन कुमारी ,सुमित कुमार, साजनी कुमारी, अमरिका कुमारी, समीला देवी, जूना कुमारी, दिवाना कुमार, नेहा कुमारी,चशमा कुमारी, ज्ञानदती देवी,नीरज कुमार करीना कुमारी, राजकुमार, धीरज कुमार, राजवीर कुमार, किसान कुमार, लक्ष्मी कुमारी, सनोज कुमार, स्वीटी कुमारी, विश्वकर्मा कुमार, सपना कुमारी, विशाल कुमार, कृष कुमार, साक्षी कुमारी, विनोद कुमार,गौरव कुमार, वसंत सदा, ललिता कुमारी, अस्मिता कुमारी, अरूण कुमार, सिंधु कुमारी।