खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के नगर पंचायत सहित क्षेत्र मे डेंगू पॉजिटिव के तीन अलग-अलग गांव मे इस सप्ताह मे मरीज मिला हैं। वही परबत्ता नगर पंचायत के तेमथा राका गांव से एक मरीज मिला हैं जो पटना मे रहता हैं वही सात तारीख को सीएचसी मे इलाज किया गया हैं. वही दूसरी परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के सलारपुर गांव मे एक मरीज हैं जो की गुडगांव मे रहता हैं वह व्यक्ति चार तारीख को सीएचसी मे इलाज किया गया हैं. वही तीसरी ओर माधवपुर गांव मे एक डेंगू पॉजिटिव मरीज मिलाहैं जो की भागलपुर रहा कर पढ़ाई करता है उस व्यक्ति को ग्यारह तारीख को सीएचसी इलाज किया गया हैं. वही सभी डेंगू पॉजिटिव मरीजों को कीट दिया गया हैं. एक माह से जलजमाव रहने से पानी सड़ गया है और लोगों को बदबू से बीमार बना रहा है परबत्ता नगर पंचायत के समीप वार्ड नंबर 14 की सड़क पर भी एक माह से गंदा पानी जमा है, जिससे डेंगू, चिकनगुनिया और डायरिया जैसी मौसमी बीमारी फैलने का भय सताता रहता है। मौके पर सीएचसी अधिकारी ने बताया की क्षेत्र मे छिरकाव के लिए सेक्सन मशीन लाया गया जल्द से जल्द छिरकाव किया जाएगा।

Previous articleपुलिस ने देसी कट्टा के साथ गृहस्वामी को दबोचा, गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय भेजा गया।
Next articleपरबत्ता किशोरी की संदिग्ध मौत, ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here