पड़ोसी देश नेपाल स्थित कोसी बराज से सोमवार को 4 लाख 62 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे अगले 24 घंटे में खगड़िया जिले के तीन प्रखंड के 12 पंचायतों में बाढ़ जैसी हालात उत्पन्न हो सकती हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।कोसी नदी किनारे बसे गांव के लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की है। जिलाधिकारी अमित पांडेय ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर अलर्ट रहने और एसओपी के अनुसार सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बाढ़ को लेकर जारी किया अलर्ट जिला प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल- 2 से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षापात के कारण नेपाल स्थित कोसी बराज में 4 लाख 62 हजार क्यूसेक जलस्राव दर्ज किया गया है। इससे कोसी नदी में पानी बढ़ने से अगले 24 घंटे में जिले के बेलदौर प्रखंड के इतमादी, चोढ़ली, बलैठा, डुमरी, तेलिहार और कैंजरी, गोगरी प्रखंड के बलतारा, पौरा, पैकांत और कोयला, चौथम प्रखंड के बुच्छा एवं सरसावा पंचायत में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। कोसी नदी में लगातार हो रहा कटाव कोसी नदी किनारे बसे बेलदौर प्रखंड के गांधी नगर गांव के पास लगातार कटाव हो रहा है। देखते ही देखते मैदानी भाग कोसी नदी में समाता जा रहा है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। ऐसे में कोसी बराज से पानी छोड़े जाने से गांधी नगर सहित बेलदौर प्रखंड के 6 पंचायतों में अगले 24 घंटे में बाढ़ का खतरा है।जिला प्रशासन ने सभी संबधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से सतर्कता बरतने की अपील जारी की है। बताते चलें कि सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोसी के जलस्तर में 5 सेंटीमीटर और बागमती में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि गंगा में एक सेंटीमीटर और और गंडक में तीन सेंटीमीटर की कमी आई है। 24 घंटे में पानी बढ़ने की आशंका बाढ़ नियत्रंण प्रमंडल-2 के कार्यपालक अभियंता गणेश प्रसाद ने कहा कि नेपाल स्थित कोसी बराज से पानी छोड़े जाने से 24 घंटे में कोसी का पानी काफी बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क किया जा रहा है, ताकि बाढ़ की स्थिति में जान माल की हानि से बचा जा सके।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here