खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के विठल गांव के पास पुलिया निर्माण कार्य हाइवा के ड्राइवर आकस्मिक निधन हो गया है. बताते चले की मृतक का पहचान माधवपुर निवासी स्व शिवराम सिँह के पुत्र रामसोगारत सिँह के रूप मे बताया जा रहा है। मौके पर स्थानीय लोगो ने बताया ड्राइवर खाना खा कर आराम कर रहे थे की अचानक उनका तबित ख़राब हो गया है. वही स्थानीय लोगो के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया लेकिन मौके पर तैनात डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वही सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के पुलिस सव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है. वही पोस्टमार्टम के बाद सव दह शंस्कार के लिए परिजनों को सोप दिया गया।

Previous article14 महीने में दो बार गिरा 1710 करोड़ रुपए का पुल
Next articleखगड़िया कुछ सेकेंड देरी हुई तो बच गए 100 लोग:खगड़िया में पुल गिरने से पहले गुजरने वाली थी महिलाओं से भरी नाव, कूदकर भागे लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here