खगड़िया/परबत्ता प्रखंड परबत्ता नगर पंचायत कबीर मोती दर्शन कॉलेज परबत्ता के मैदान में रविवार 3 सितंबर को वैश्य चेतना समिति के बैनर तले राजनीतिक दावेदारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी जानकारी वैश्य चेतना समिति के युवा अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार पोद्दार, नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह,ज्ञानचंद्र भगत एवं राजा गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित कर दी. इस दौरान वैश्य चेतना समिति के युवा अध्यक्ष संजीव कुमार पोद्दार ने कहा की बिहार के वासित सभी वैश्य उपजातियों के लोग संगठित होकर अपने हक़ हकूक की लड़ाई लड़ने के लिए लामबंद हैं. जिस कड़ी में परबत्ता में भी राजनीतिक दावेदारी का आगाज किया जाना है। हमारी आबादी 29% के लगभग है. फिर भी राजनीतिक दलों द्वारा उचित भागीदारी नहीं दी जा रही है. इसलिए हमलोग संगठित होकर आने वाले विधान सभा और लोकसभा चुनाव में पूरे बिहार में अपनी प्रत्याशी उतारने की तैयारी की जा रही है. वहीं ज्ञानचंद्र भगत ने कहा की अभी तक वैश्य समाज से मात्र 16 विधायक बने हैं,जबकि आबादी के अनुसार हमारी विधान सभा में 80 विधायकों की हिस्सेदारी होने चाहिए। जिसके लिए हमलोग पूरे बिहार में वैश्य चेतना समिति के बैनर तले लोगों को जागरूक कर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात की जा रही है. वहीं नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा की हमारे वैश्य समाज के लोग हर क्षेत्रों में पीड़ित और प्रताड़ित हैं. राजनीतिक दलों के लोग हमें केवल अपना वोटर समझते हैं. हम लोगों को हर क्षेत्रों में आगे आने की जरूरत है. आबादी के अनुसार हमलोग हिस्सेदारी लेकर रहेंगे. राजा गुप्ता ने कहा की हम सभी तमाम वैश्य समाज के लोगों को एकत्रित करना ही हमलोगों का दायित्व बनता है. हम सभी एकत्रित होकर इस सम्मेलन को सफल बनाना है।

Previous articleखगड़िया में गंगा नदी में डूबा 20 साल का युवक:रक्षाबंधन पर ननिहाल आया था लड़का, SDRF की टीम खोजबीन कर रही
Next articleपरबत्ता वैश्य समाज ने राजनीतिक दावेदारी के लिए भरा हुंकार, वैश्य चेतना समिति द्वारा आयोजित राजनीतिक दावेदारी सम्मेलन संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here